Gurugram News Network – विवाद के बाद बच्चों के साथ मायके गई पत्नी को वापस बुलाने के लिए एक व्यक्ति ने ऐसा कारनामा कर दिया कि अब वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। आरोपी ने पत्नी के मायके जाकर घर पर डीजल डालकर आग लगा दी। इस मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी पति को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान अरविंद वशिष्ठ के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसका इसकी पत्नी के साथ डिस्प्यूट होने के कारण उसकी पत्नी इसके 2 बच्चों के साथ अपनी मां के साथ सुशांत लोक में रहती है। यह चाहता था कि इसकी पत्नी व बच्चे इसके घर पर आकर रहे तो इस उद्देश्य से उसने 5 लीटर डीजल मकान में डालकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया, ताकि घर जल जाने के कारण इसकी पत्नी व बच्चे इसके घर आ जाए। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है।
आपको बता दें कि पुलिस चौकी सेक्टर-43 को एक महिला ने शिकायत के माध्यम से बताया था कि इसका व इसके पति की आपस में अच्छे सम्बन्ध नहीं है और यह अपनी मां के पास अपने 2 बच्चों के साथ सुशांत लोक में रहती है। 13 अगस्त की रात को इसके पति ने उनको मारने की नीयत से घर में तेल डालकर आग लगा दी, जिसके कारण घर का दरवाजा, लकड़ी, इन्वर्टर, बिजली की फिटिंग व कुछ अन्य सामान जल गया। फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।