IAS Success Story: गजब का जुनून! IAS बनने के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी, दूसरे प्रयास में मिली कामयाबी

IAS Officer Jagrati Awasthi: यूपीएससी को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

nn
आज हम आपको ऐसी आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने सपने को पूरा करने के लिए सरकारी नौकरी को भी छोड़ दिया। जागृति अवस्थी ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया सेकंड रैंक हासिल की।

nn
यूपीएससी की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ी
nजागृति ने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स में नौकरी करने लगी। हालांकि उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होने अपनी नौकरी छोड़ दी और फिर पूरी तरह से यूपीएससी की तैयारी में जुट गई।
nn
nफर्स्ट अटेंप्ट में प्री में भी फेल
nजागृति ने पहली बार जब UPSC परीक्षा दी तो उनकी स्ट्रेटजी काम नहीं आई और वो प्रीलिम्स बी पास नहीं कर पाई। नतीजों के बाद निराश होने की बजाय उन्होंने फोकस कर दोबारा तैयारी की।

nn
रोजाना 12-14 घंटे पढ़ाई
nपरीक्षा में पास होने के लिए जागृति ने 12 से 14 घंटे पढ़ाई की। उन्होंने वीक सेक्शन पर फोकस करके सिलेबस कवर करने की प्लानिंग बनाई।

nn
nपिता होम्योपैथिक डॉक्टर
nजागृति के पिता एससी अवस्थी होम्योपैथिक डॉक्टर है और उनकी मां स्कूल टीचर थी। उनके माता-पिता ने उन्हें मोटिवेट किया और हर कदम पर उसका साथ दिया।
n
nदूसरे अटेंप्ट में सेकंड रैंक
nजागृति अपनी स्ट्रेटजी के अनुसार पढ़ाई करती रही। नतीजा यह हुआ कि अब उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में परीक्षा दी तो वह टॉपर बनकर उभरीं।









