Hyundai i20 Discount : इस फेमस हैचबैक पर मिल रहा बम्पर छूट, सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स


Hyundai i20 Discount : n भारतीय मार्केट में Hyundai i20 हैचबैक की काफी डिमांड है। इस फोर व्हीलर्स को आप ऑफर के तहत कम कीमत में भी खरीद सकते हैं। कंपनी द्वारा इस साल के अंत तक इस हैचबैक पर ऑफर दी जा रही है। यह ऑफर केवल 31 दिसंबर, 2024 तक ही मान्य है। आइये आगे इस Hyundai i20 Discount की डिटेल्स को जानते हैं।  n

Hyundai i20 Discount Offer

n Hyundai के इस कार के मैनुअल वैरिएंट पर करीब 65,000 रुपये तक का लाभ मिलता है। इस हैचबैक में लगभग 50 हजार रुपये की नकद छूट और 15000 रुपये की एक्सचेंज बोनस मिल रही है। साथ ही इस हैचबैक के CVT (ऑटोमैटिक) वैरिएंट पर 35,000 रुपये का नकद ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा Hyundai के सभी वैरिएंट पर कंपनी द्वारा 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इस ऑफर की लास्ट डेट 31 दिसंबर, 2024 है।  n

Hyundai i20 Engine and Performance

n Hyundai i20 में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल है। यह इंजन 83 PS और 115 Nm का टार्क जनरेट करती है। यह 5-स्पीड मैनुअल या कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। इसके बाद वाले में 88 PS और मैनुअल के समान ही टार्क जनरेट करता है।  n

Hyundai i20 Features

n Hyundai i20 के फीचर्स की चर्चा करें तो इस कार में सेमी-डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग (स्टैंडर्ड के रुप में), हिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा तथा ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे जरुरी फीचर्स शामिल हैं। भारतीय मार्केट में Hyundai i20 का मुकाबला टोयोटा ग्लैंजा, मारुती बलेनो तथा टाटा अलट्रोज जैसे SUV से है। n

n

n

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!