Suicide Video : ट्रेन के आगे सुसाइड से पहले पति ने Video में रिकॉर्ड की बेवफा पत्नी की करतूत

पत्नी की बेवफाई ने छीनी बच्चों से पिता की छाया, सुसाइड से पहले वीडियो में छलका दर्द

Suicide Video : गुरुग्राम सुसाइड केस: ‘मेरी मौत के जिम्मेदार रितु और उसका प्रेमी हैं’, ट्रेन के आगे कूदने से पहले विक्रम ने सुनाई आपबीती

 

गुरुग्राम। इंसानी रिश्तों में बेवफाई जब हद पार कर जाती है, तो उसका अंजाम कितना खौफनाक होता है, इसकी एक बानगी गुरुग्राम में देखने को मिली। 5 जनवरी को रेलवे ट्रैक पर दम तोड़ने वाले विक्रम की मौत महज़ एक हादसा नहीं, बल्कि अपनी पत्नी के धोखे से टूटे एक पति की करुण पुकार थी। मौत को गले लगाने से ठीक पहले विक्रम ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया और पुलिस जांच का मुख्य हिस्सा बन चुका है।

आंसुओं के साथ रिकॉर्ड किया आखिरी संदेश

ट्रेन के सामने कूदने से कुछ देर पहले विक्रम ने अपने साले अरुण को एक वीडियो भेजा। वीडियो में विक्रम की आंखें नम थीं और आवाज भारी। उसने रोते हुए बताया कि कैसे उसकी पत्नी रितु ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया था। विक्रम ने वीडियो में स्पष्ट रूप से अपनी पत्नी रितु और उसके प्रेमी विपिन (उर्फ प्रिंस जाट) को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

बार-बार राजस्थान भाग जाती थी पत्नी

विक्रम ने वीडियो में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि रितु का राजस्थान निवासी विपिन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उसे और अपने मासूम बच्चों को अकेला छोड़कर कई बार अपने प्रेमी के पास राजस्थान भाग गई थी। विक्रम ने उसे समझाने और घर बसाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन रितु की बेवफाई ने अंततः उसे हार मानने पर मजबूर कर दिया।

“इसने मेरी और मेरे बच्चों की जिंदगी तबाह कर दी है। इन गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” — विक्रम (वीडियो में कहे गए आखिरी शब्द)

पुलिस कार्रवाई और परिवार का हाल

विक्रम की मौत के बाद से उसके बच्चों और बूढ़े माता-पिता का बुरा हाल है। साले अरुण को भेजे गए इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज कर दी है। यह वीडियो अब एक ‘डाइंग डिक्लेरेशन’ (मृत्यु पूर्व कथन) की तरह देखा जा रहा है, जिसमें विक्रम ने साफ तौर पर आरोपियों के नाम लिए हैं। पुलिस अब इस एंगल से जांच कर रही है कि क्या रितु और उसके प्रेमी ने विक्रम को सुसाइड के लिए उकसाया था। फिलहाल, इस वीडियो ने गुरुग्राम में सनसनी फैला दी है और लोग पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आप या आपका कोई जानने वाला मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो कृपया हेल्पलाइन नंबरों या विशेषज्ञों की मदद लें।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!