HSVP ने दूसरी बार अतिक्रमण मुक्त कराई सेक्टर-14 मार्केट
Gurugram News Network- दोबारा अतिक्रमण की चपेट में आई सेक्टर-14 मार्केट में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने शुक्रवार को तोड़फोड़ कार्रवाई की। अधिकारियों ने दुकानदारों को एक बार फिर चेतावनी देकर अतिक्रमण न करने को कहा है। ऐसा करने पर दुकानों को सील करने की चेतावनी दी है।
दरअसल, सेक्टर-14 मार्केट के बरामदे में दुकानदार अपनी दुकान सजा लेते हैं। ऐसे में मार्केट आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। इसको लेकर करीब एक साल पहले भी अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की गई थी। तत्कालीन संपदा अधिकारी भारत भूषण गोगिया ने दुकानदारों को उस वक्त भी चेतावनी दी थी कि यदि उन्होंने अपनी दुकानों का सामान बाहर बरामदे में लगाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुछ समय तक तो इस चेतावनी का असर रहा, लेकिन अब दोबारा से दुकानदारों ने मार्केट में अतिक्रमण कर लिया।
इस पर शुक्रवार को HSVP की टीम ने कार्रवाई की। जेई संदीप लोट ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान दुकानों के बाहर रखे काउंटर व रेहड़ी को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया है। कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल के कारण विरोध नहीं कर सके। कार्रवाई होती देख ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान अंदर रख लिया। इस दौरान जेई ललित हंस, आनंद प्रकाश, पंकज वर्मा, ओम सिंह समेत सेक्टर-14 थाने से करीब 50 पुलिसकर्मी मौजूद रहे।