Gurugram News Network – अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने कार्रवाई की है। मंगलवार को HSVP की टीम ने सेक्टर-23, पालम विहार में विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बैठे लोगों को मौके से हटाया है। विभाग ने अभी कार्रवाई शुरू की थी कि लोग मौके पर एकत्र हो गए जिन्हें अधिकारियों ने समझाया जिसके बाद उन्होंने अवैध रूप से बनी दुकानों को दो दिन में खाली करने की बात कही।
HSVP के अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर 2 पक्की दुकान, 2 पक्के कमरे और 2 टीनशेड के कमरे बनाए हुए थे। इसके अलावा यहां झुग्गी बनाई हुई थी जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। जेई पंकज वर्मा ने कब्जा कर बैठे लोगों को दोबारा यहां कब्जा न करने की चेतावनी दी।
अधिकारियों की मानें तो शहरी संपदा अधिकारी-1 विकास ढांडा के निर्देश पर यहां मुनादी करा दी गई थी जिसके बाद आज यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता अजमेर सिंह उपस्थित थे। सुरेंद्र जेई, अजीत सहरावत प्रधान, सूरत सिंह पटवारी, संजीव यादव, गुरदीप पटवारी, दयानंद, वीरेंद्र , बलविंदर सहित सर्वे टीम मौजूद रही।