Gurugram News Network – डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर (DTP) की तरफ से लाइसेंस कालोनियों में अवैध व्यावसायिक गतिविधियों के विरुद्ध सीलिंग अभियान जोरो पर हैं। मंगलवार को साउथ सिटी 2 में सीलिंग अभियान चलाया गया और EWS श्रेणी के 60 वर्गगज के प्लाटो में चल रही दस व्यावसायिक गतिविधियों को सील किया गया। डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में सीलिंग अभियान चलाया गया।
टाउन प्लानिंग के एनफोर्समेंट कार्यालय की तरफ से साउथ सिटी 2 में करीब 40 व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर नोटिस जारी किया गया था लेकिन मकान मालिकों की तरफ से न तो संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही गतिविधियों को बंद किया गया। इसके बाद विभाग की तरफ से रेस्टोरेशन के आदेश जारी किया गए। इसके बाद भी जब गतिविधियां बंद नही की तो मंगलवार को सीलिंग अभियान चलाया गया। हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट एक्ट 1975 तथा मकान के OC नियमों के तहत रिहायशी मकानों में अवैध व्यावसायिक गतिविधियां गलत हैं।
इसी के चलते शहर की तमाम लाइसेंसी रिहायशी कालोनियों में सीलिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इन गतिविधियों को लेकर विभाग के पास सीएम विंडो के माध्यम से लगातार शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं। मंगलवार को DTP मनीष यादव के नेतृत्व में चले अभियान में साउथ सिटी 2 के क्यू ब्लॉक में कुल दस गतिविधियां सील की गई। इन गतिविधियों में प्रॉपर्टी डीलर आफिस, बुटीक, ढाबा, रेस्टोरेंट शामिल हैं। अन्य 30 मकानों में लोगों ने अपनी गतिविधियों को सीलिंग के डर से खुद ही बंद कर लिया।
DTP मनीष यादव ने बताया कि आर्केडिया मार्केट के कॉमन एरिया में हुए अतिक्रमण को लेकर भी टीम ने मार्केट का निरिक्षण किया और दुकान मालिकों को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा ले अन्यथा एक सप्ताह के बाद मार्केट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यदि लोगो ने समान नही हटाया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा और दुकान की सीलिंग भी की जा सकती हैं। विभाग की तरफ से मार्केट्स को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर भी कारवाई शुरू की गई हैं।
कारवाई के दौरान DTP के अलावा ATP दिनेश सिंह, FT रोहन तथा सेक्टर 50 थाने की तरफ से पुलिस बल मौजूद रहा।