अपराध
शराब पीने से रोकने पर होटल संचालक को मारी गोली
Gurugram News Network- होटल में युवकों को शराब पीने से रोकना संचालक को भारी पड़ गया। युवकों ने पहले संचालक को पीटा और चले गए। देर रात को युवक वापस आए और संचालक को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि गोली होटल संचालक के हाथ में लगी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही खेड़की दौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मूल रूप से नजफगढ़ दिल्ली निवासी यामीन खान ने बताया कि उनका गांव नखडोला मोड पर जायका चिकन कॉर्नर के नाम से होटल है। 19 सितंबर की रात को उनकी होटल पर बाइक पर सवार होकर 7 लोग आए थे। खाना खाने के बाद उन्होंने 810 रुपए बिल का भुगतान कर दिया। इन सात युवकों में से 5 युवक खाना खाने के बाद होटल से बाहर आ गए, लेकिन दो युवक अंदर ही रुक गए जो शराब पीने का प्रयास करने लगे। इस पर यामीन ने उन्हें शराब पीने से मना कर दिया। आरोप है कि इससे गुस्साए युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट का शोर सुनकर आरोपियों के साथी व यामीन का बेटा व अन्य लोग अंदर आ गए। आरोपियों ने भी यामीन व उसके बेटे को पीटा और चले गए।
आरोप है कि देर रात को मारपीट करने वाले आरोपियों में से दो युवक अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर आए और उन्हें धमकाते हुए यामीन पर गोली चला दी। गोली यामीन की हाथ की हथेली पर लगते हुए पार हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। होटल पर मौजूद लोगों ने उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी। चिकित्सकों ने यामीन को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यामीन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।