अपराध
रोडरेज: ओवरटेक करते वक्त स्कूटी टकराने के बाद बवाल
Gurugram News Network- न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में रोडरेज का मामला सामने आया है। ओवरटेक करते वक्त स्कूटी कार से टकरा गई। गुस्साए युवक ने कार सवार को रोककर अपने दोस्तों को बुला लिया। बचने के लिए कार सवार कॉलोनी में प्रवेश कर गया जहां स्कूटी सवार के दोस्तों ने उसकी कार के आगे अपनी गाड़ियां लगा दी और मारपीट कर उसकी आंख के पास चाकू घोंप दिया। आरोपियों ने उससे 17 हजार रुपए और मोबाइल भी छीन लिया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्ष्मण विहार निवासी अनिरुद्ध ने बताया कि 19 सितंबर को वह अपनी बहन को छोडने कार से श्रीराम काॅलोनी गया था। बहन को छोड़कर वापस आते वक्त उसने सदर बाजार के पास से अपने दोस्त मानव कटारिया को बुला लिया। यहां से दोनों पुराने रेलवे रोड पर जाने लगे। अनिरुद्ध ने बताया कि जब वह न्यू कॉलोनी के इंडियन ओवरसीज बैंक के पास पहुंचे तो एक स्कूटी सवार उनकी कार को ओवरटेक करते हुए कार से टकरा गया।
स्कूटी सवार ने उन्हें रुकवा लिया और अपने दोस्तों को बुला लिया। इस पर वह घबरा गए और कार को नई बस्ती की तरफ ले गए। आरोप है कि नई बस्ती की गलियों में उन्हें स्कूटी सवार व उनके दोस्तों ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि एक युवक ने उनकी आंख के पास चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। आरोपियों ने उससे 17 हजार रुपए और मोबाइल भी छीन लिया। कार के शीशे तोड़ दिए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।