Haryana News: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर, चार की मौत

Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां अग्रोहा के नजदीक नंगथला गांव के पास एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार देर रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है। यहां दोनों वाहन आमने-सामने से टकरा गए। जिससे चार लोगों की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, कार किरोड़ी गांव से अग्रोहा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार और गलत दिशा में मोड़ के चलते दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
वहीं शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं, ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है।










