अपराध

ऑनर किलिंग कोशिश में जीजा को मारी गोली

Gurugram news Network- फर्रुखनगर क्षेत्र में ऑनर किलिंग के प्रयास का मामला सामने आया है I यहां बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने जीजा को गोली मार दी I गोली कंधे में लगने से जीजा घायल हो गया I वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया I गोली चलने की आवाज सुनकर घायल की पत्नी की नींद खुल गई जिसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया I सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है I

 

 

मूल रूप से नारायणा वाटिका फर्रूखनगर निवासी राजेश (35) ने बताया कि वह क्षेत्र में जिम चलाता है I साल 2014 में उसने रेवाड़ी के गांव गंगायचा निवासी मोनिका से प्रेम विवाह किया था I इस बात से मोनिका के परिजन नाराज थे I बाद में मोनिका के सास-ससुर राजी हो गए, लेकिन साला सचिन उससे रंजिश रखे हुए था I सचिन उसे कई बार बुरा अंजाम भुगने की धमकी दे चुका था I आरोप है कि 21 अगस्त की रात को राजेश अपनी पत्नी मोनिका के साथ घर पर सोया हुआ था I देर रात करीब पौने 12 बजे उनके घर की घंटी बजी I इस पर राजेश उठकर दरवाजा खोलने गए I दरवाजे पर सचिन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मौजूद था I

 

 

आरोप है कि सचिन ने अपने जीजा राजेश को देखते ही उस पर पिस्तौल तान दी I इससे बचने के लिए राजेश जैसे ही वापस कमरे की तरफ दौड़ा तो सचिन ने उस पर गोली चला दी I गोली राजेश के कंधे पर लगी I इसके बाद सचिन अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया I गोली चलने की आवाज सुनते ही मोनिका की नींद खुल गई और वह बाहर की तरफ दौड़ी I पति को लहुलुहान हालत में देखते ही वह उसे अस्पताल ले गई और इसकी सूचना पुलिस को दी I पुलिस ने घायल राजेश के बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker