अपराध

ऑटो चालक ने साथियों संग किया युवती से गैगरेप

Gurugram News Network-  सहेली से मिलकर घर जा रही युवती से ऑटो चालक व उसके साथियों ने गैंगरेप किया I युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की I पालम विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है I थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है I मामले की जांच जारी है I

 

 

मूल रूप से शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी युवती ने बताया कि वह पालम विहार थाना क्षेत्र में रहती है I रविवार को वह अपनी सहेली से मिलने के लिए गांव झाडसा गई थी I देर शाम को वापस घर जाने के लिए बस अड्डे पर पहुंच गई I यहां से कापसहेडा बाॅर्डर जाने के लिए वह शेयरिंग ऑटो में बैठ गई I आरोप है कि ऑटो में चालक समेत दो अन्य लोग बैठे हुए थे I रास्ते में एक युवक उतर गया I आरोप है कि जब ऑटो गांव डूंडाहेडा के पास पहुंचा तो ऑटो चालक व उसके साथी ने एक अन्य युवक को बुला लिया I इसके बाद तीनों मिलकर उसे गांव डूंडाहेडा में सुनसान जगह ले गए और उसके साथ बारी-बारी रेप किया I विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की I

 

 

पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए ऑटो नंबर भी बताया I इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया I थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी विक्रम उर्फ महेंद्र प्रताप ऑटो चालक है जिसके साथी आरिफ पहले से ऑटो में बैठा हुआ था I आरिफ ने अपने दोस्त मनोज को भी मौके पर बुलवा लिया था, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया I मामले में अब विक्रम और मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है I इनके तीसरे साथी आरिफ की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है I यह सभी आरोपी ऑटो चलाते हैं I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker