Hi-Tech MCG हाई-टेक हुआ गुरुग्राम नगर निगम: अब रोबोटिक मशीनों और सेंसर से होगी सीवर की सफाई

जहरीली गैस का पता लगाएंगे डिजिटल डिटेक्टर, सफाई मित्रों को मिला विशेष प्रशिक्षण

Hi-Tech MCG : गुरुग्राम: शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम (Municipal Corporation Gurugram) ने एक बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों के लिए एक विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य सीवर और नालों की सफाई के दौरान होने वाले हादसों को रोकना है, जिसमें सुरक्षित सीवर सफाई पद्धतियों पर विस्तार से जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम नमस्ते योजना तथा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत आयोजित किया गया, जो सफाई मित्रों की सुरक्षा, गरिमा और सम्मान के प्रति एमसीजी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

MCG अब मशीनों और सुरक्षा किट का होगा इस्तेमाल
ट्रेनिंग के दौरान एक्सपर्ट्स ने कर्मचारियों को बताया कि अब उन्हें पुराने तरीके छोड़ आधुनिक उपकरणों का साथ लेना होगा। उन्हें सिखाया गया कि:

  • गैस डिटेक्टर: ज़हरीली गैस का पता कैसे लगाएं।

  • ऑक्सीजन सपोर्ट: सांस लेने में दिक्कत होने पर किट का इस्तेमाल कैसे करें।

  • सेफ्टी गियर: हेलमेट, दस्ताने और सुरक्षा बेल्ट (हार्नेस) पहनना क्यों ज़रूरी है।

    Hi-Tech MCG-1

    नियमों में सख्ती: मैनुअल स्कैवेंजिंग पर रोक नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के या हाथों से सीवर की सफाई नहीं करेगा। सीवर के अंदर उतरना पूरी तरह प्रतिबंधित है और केवल बेहद आपातकालीन स्थिति में ही ‘ट्रेंड प्रोफेशनल’ को अंदर जाने की अनुमति मिलेगी, वो भी पूरे प्रोटोकॉल के साथ। (MCG)

    हर महीने दी जाएगी ट्रेनिंग मुख्य अभियंता विजय ढाका ने बताया कि यह ट्रेनिंग सिर्फ एक दिन के लिए नहीं है। नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को हर महीने अलग-अलग बैच में बुलाकर यह जानकारी दी जाएगी, ताकि फील्ड में काम करते समय उनकी जान को कोई खतरा न हो। (Technology)

    नगर निगम गुरुग्राम निगमायुक्त प्रदीप दहिया के निर्देशों के अनुसार, अब सफाई का काम Standard Operating Procedure (SOP) के तहत होगा। इसका मतलब है कि हर सफाई कार्य से पहले सुरक्षा की डिजिटल चेकलिस्ट पूरी करनी होगी। अगर तकनीक और सुरक्षा उपकरण साथ नहीं हैं, तो काम शुरू नहीं किया जाएगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!