Gurugram News Network – शहर में कई स्थानों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नगर निगम के अधिकारी शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं करते और शिकायतों को दरकिनार कर रहे हैं। शुक्रवार को अल्ससंख्यक आयोग की सदस्य सैयद शहजादी के सामने जब लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी तो वह एक बार तो हैरान हो गई कि क्या नगर निगम गुरुग्राम में काम नहीं कर रहा। इस बारे में उन्होंने जब नगर निगम कमिश्नर के बैठक में न आने का कारण पूछा तो कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्हें अपने जवाब के साथ दिल्ली तलब कर लिया है।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैयद शहजादी को गुड़गांव के लोगों द्वारा कई शिकायतें दी गई थी। शिकायतों की सुनवाई करने के लिए शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को बुलवाया गया था, लेकिन बैठक में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे। जब लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया तो सामने आया कि ज्यादातर शिकायतें उन्हीं विभागों से संबंधित हैं जिनके अधिकारी इस बैठक में नहीं आए। इस पर उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है।
बैठक में मोहम्मद असलम ने बताया कि गुड़गांव के अल्पसंख्यकों के लिए बनाए गए कब्रिस्तान पर नगर निगम द्वारा सड़क नहीं बनाई जा रही। इस बारे में वह निगम अधिकारियों से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इतना ही नहीं रास्ते पर दबंगों व भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर मलबा डाला जा रहा है जिस पर भी सुनवाई नहीं हो रही। इस पर उन्होने नगर निगम कमिश्नर से जवाब मांगा है। इसके साथ ही बैठक में मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त से मामले में तुरंत कार्रवाई करवाने के लिए कहा है।