बुधवार को 50 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़
Gurugram News Network- वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला में बुधवार को कुल 50 केंद्रों पर वैक्सीनशन की जाएगी। कॉवेक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए 07 केन्द्रों पर शिविर लगाए जाएंगे। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए जिला में 41 केंद्र आरक्षित किए गए है। स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक सेक्टर 31 पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी पहली व दूसरी डोज़ लगवा सकते है।
जिला में वैक्सीनेशन कार्य की देख रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम पी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कम्युनिटी सेंटर चौमा, सिकंदरपुर स्लम एरिया, गुगा मंदिर गुगा कॉलोनी बादशाहपुर, शिशपाल विहार के सामने झुग्गी बस्ती, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानेसर, गवर्नमेंट स्कूल कादरपुर सहित हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कॉवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। इन सभी केंद्रों में से 5 केन्द्रों पर पहली व 6 केन्द्रों पर दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। इन केंद्रों पर संबंधित वैक्सीन के 100 -100 की संख्या स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगवाने के इच्छुक नागरिक हरिजन चौपाल मिलकपुर, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल शिवाजी नगर, ललिता की आंगनवाड़ी धनवापुर, राजपूत चौपाल कालियावास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक, कम्युनिटी सेंटर कासन, पार्क गेट नंबर 4 आई ब्लॉक पालम विहार, एंबिएंस मॉल, गवर्नमेंट स्कूल बसई, सैनी धर्मशाला सुभाष नगर, नागरिक अस्पताल सेक्टर – 10, भोगपुर मंडी घनगोला, सिरसका, तिरंगा पार्क सेक्टर 1 आईएमटी मानेसर, सब सेंटर ताज नगर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल आनंद गार्डन, कोविड-19 सेंटर भोड़ा कला, कृष्णा मंदिर 4 8 मरला, वेगा स्कूल सेक्टर 48, एसडीएच हेलीमंडी, 21 सोसाइटी सेक्टर 83 नजदीक मैत्री किरण स्कूल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वजीराबाद, आरती की आंगनबाड़ी, बुढेरा,
रघुनाथ मंदिर प्रेम नगर 2, गोल्डन पीजी गली नंबर 2 कटारिया चौक राजीव नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरपुर रूपा, गुड़गांव गांव, आंगनवाड़ी केंद्र खोटा कॉलोनी बादशाहपुर, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 23ए, आंगनवाड़ी गैरतपुर बास, नागरिक अस्पताल सोहना व पटौदी, गांव रिठौज, कम्युनिटी सेंटर सुखराली, बाल भारती स्कूल लक्ष्मण विहार, एकलव्य मंदिर खांडसा, गीता भवन न्यू कॉलोनी, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 7 एक्सटेंशन व पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 पर जाकर अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगा सकते हैं। इन सभी केंद्रों पर संबंधित वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के रूप में 100 -100 की संख्या के स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से कुछ केन्द्रों पर पहली डोज़ की व्यवस्था नही की गई है।
वहीं शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के तहत विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट निर्धारित किए गए है
जिन नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लेनी है। वे सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है। यहाँ इस वैक्सीन के 100-100 स्लॉट उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है।