Haryana: हरियाणा में जल्द तैयार होंगी ये सड़कें, मंत्री ने कही ये बात…

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर आई है। लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश की तमाम सड़कों के सदृढीकरण के लिए लगातार सरकार काम कर रही है। हाल ही में 15 हजार किलोमीटर सड़कों के पैचवर्क का कार्य किया गया है।
कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा विधायक श्री रामकुमार गौतम द्वारा जींद से पानीपत तक सड़क निर्माण के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सड़क के चौड़ाकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है।
निविदाएँ आमंत्रित की जा चुकी हैं और कार्य दिसंबर, 2025 तक शुरू होने और जून, 2027 तक पूरा होने की संभावना है। श्री गंगवा ने जींद से हांसी के 7 मीटर के रोड को जल्द चौडा करने का भी आश्ववासन दिया। साथ ही उन्होंने नारनौंद बाईपास वाली सड़क को लेकर कहा कि ई—भूमि पोर्टल पर इसके लिए जमीन मांगी हुई है।











