Haryana: हरियाणा के रोहतक में अवैध कॉलोनियों पर कसा शिकंजा, अब इस जगह गरजा बुलडोजर

 रोहतक, 27 मार्च : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि जिला में अवैध कॉलोनी / निर्माण को विकसित नहीं होने दिया जाएगा। जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण/कॉलोनियों के विरुद्घ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गांव गिज्जी व इस्माइला-9बी में लगभग 19.20 एकड़ में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया।

nn

धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि इस अभियान के दौरान दो अवैध कॉलोनियों में कच्चा रोड़ नेटवर्क, 3 नींव, 3 अवैध निर्माण, 2 चारदीवारी व बिटूमैन रोड़ नेटवर्क को तोड़ा गया। 

nn

इस अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे अपनी जमा पूंजी को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राजस्व संपदाओं में चिन्हित की गई अवैध कॉलोनियों में किसी तरह की खरीद-फरोख्त न करें। 

nn

अवैध कॉलोनियों/निर्माण के विरुद्ध तोड़-फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। जिला में अवैध निर्माण / कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी।

nn

nजिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा है कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!