Haryana STF की बड़ी कार्रवाई: 9 खूंखार गैंगस्टर विदेशी धरती पर दबोचे गए, भारत लाने की तैयारी तेज
भानू राणा और नोनी राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ये सक्रिय सदस्य फिलहाल अमेरिका के डिटेंशन सेंटर में हैं। भानू राणा हथियार सप्लाई का बड़ा नेटवर्क संभालता था।

Haryana STF : हरियाणा में आतंक, हत्या और रंगदारी का सिंडिकेट चलाने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय सफलता हासिल की है। एसटीएफ द्वारा तैयार किए गए पुख्ता डोजियर और भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद, दुनिया के अलग-अलग देशों में छिपे 9 बड़े गैंगस्टरों को हिरासत में ले लिया गया है।
जांच में यह खुलासा हुआ है कि ये अपराधी अमेरिका, आर्मेनिया और जॉर्जिया जैसे देशों में बैठकर इंटरनेट कॉलिंग और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए हरियाणा में अपने नेटवर्क को संचालित कर रहे थे। एसटीएफ के आईजी सतीश बालन के अनुसार, इन अपराधियों पर शिकंजा कसने के बाद राज्य में रंगदारी (Extortion) के मामलों में लगभग 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

भानू राणा और नोनी राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ये सक्रिय सदस्य फिलहाल अमेरिका के डिटेंशन सेंटर में हैं। भानू राणा हथियार सप्लाई का बड़ा नेटवर्क संभालता था। वैकेंट गर्ग को जॉर्जिया में पकड़ा गया है। वैकेंट पर दिल्ली और हरियाणा में 10 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं और यह कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग को शूटर मुहैया कराता था। लवप्रीत को आर्मेनिया में हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफअब अन्य गैंगस्टर की लोकेशन ट्रेक कर रही है और उनको जल्द की पकड़ा जाएगा। इंटरपोल और सीबीआई के साथ मिलकर इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया जाएगा ।
एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि गृह मंत्रालय के माध्यम से प्रत्यर्पण (Extradition) की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। बहुत जल्द इन सभी 9 गैंगस्टरों को विशेष विमान से भारत लाया जाएगा, ताकि इनके खिलाफ लंबित मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।











