Haryana Smart City: हरियाणा में दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर बसाए जाएंगे नए शहर, मिलेगी ये आधुनिक सुविधाएं
Haryana Smart City: हरियाणा सरकार जल्द ही प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा देने वाली है। जल्द ही केएमपी के किनारे दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर शहर बनाए जाएंगे।
Haryana Smart City: हरियाणा सरकार जल्द ही प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा देने वाली है। जल्द ही केएमपी के किनारे दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर शहर बनाए जाएंगे। हरियाणा सरकार KMP के किनार दुबई जैसे शहर बसाने की प्लानिंग कर रही है। नए शहरों को 18 लाख लोगों की आबादी के हिसाब से बसाए जाएंगे। हरियाणा सरकार जोरो-शोरों से इसकी तैयारी कर रही है।
जमीन की तलाश शुरू
हरियाणा सरकार की ओर से गुरुग्राम से लगते कुंडली- मानेसर- पलवल के किनारे नए शहर बसाने की तैयारी शुरु की गई है।
सरकार ने अधिकारियों को 50 हेक्टर जमीन की तलाश शुरु करने के आदेश दिए हैं। हरियाणा सरकार की ओर से नए शहरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। हरियाणा के ये शहर सिंगापुर और दुबई की तर्ज पर बनेंगे।
नए शहरों में इंडस्ट्रियल, प्रोफेशनल, कमर्शियल और आवासीय क्षेत्र जैसी सभी सुविधाओं को ध्यान रखा जाएगा। सरकार इसको लेकर प्लानिंग कर रही है।
नए शहरों में होगी यह सारी सुविधाएं
नए शहरों को पूरी तरह से इको फ्रेंडली ग्रीन रखा जाएगा। शहर के हर सेक्टर में शॉपिंग मॉल ओपन होंगे, अंडर पास और एल्टीवेटेड रोड की सुविधा लोगों को मिलेगी। दुनिया के शानदार विश्वविद्यालय यहां पर होंगे, पैदल ट्रैक व साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा। वहीं ई- व्हीकल और सौर ऊर्जा को प्राथमिकता दी जाएगी।