Success Story: हरियाणा में मजदूर का बेटा बना SDO, पिता करते हैं लाल पत्थर और टाइल लगाने का काम
हरियाणा सरकार बिना खर्ची पर्ची के आधार पर युवाओं को नौकरी दे रही है। इसी के तहत फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा में स्थित आजाद नगर स्लम एरिया में रहने वाले राहुल का इरिगेशन विभाग में SDO के पद पर चयन हुआ है।
हरियाणा सरकार बिना खर्ची पर्ची के आधार पर युवाओं को नौकरी दे रही है। इसी के तहत फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा में स्थित आजाद नगर स्लम एरिया में रहने वाले राहुल का इरिगेशन विभाग में SDO के पद पर चयन हुआ है। पूर्व कैबिनट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने मिठाई खिलाकर पूरे परिवार को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
30 दिसंबर को इरिगेशन विभाग ने भर्ती का रिजल्ट जारी किया था। बल्लभगढ़ विधानसभा के आजाद नगर स्लम एरिया से एक मजदूर का बेटा इरिगेशन विभाग में SDO के पद पर सिलेक्ट हुआ है। किशोरी लाल आजाद नगर में 45 साल पहले राजस्थान से आकर बसे थे। किशोरी लाल पत्थर और टाइल लगाने का काम करते हैं। उनका बेटा राहुल आज SDO के पद पर तैनात हुआ है।
एसडीओ के पद पर सलेक्ट हुए राहुल ने फरीदाबाद के ही एक निजी कॉलेज से सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की और 26 साल की उम्र में एसडीओ के पद पर सलेक्शन हुआ है। उनके परिवार में खुशी की लहर है।
हरियाणा में दी जा रही योग्यता के आधार पर नौकरी : पूर्व मंत्री
उन्होंने पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा के कार्यालय पहुंचकर उनके माध्यम से सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी खुशी जाहिर की और एसडीओ बने राहुल को मिठाई खिलाकर पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी।