Haryana Roadways: हरियाणा से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा रोडवेज ने शुरू की बस सेवा
Haryana Roadways: हरियाणा के मां वैष्णो देवी जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा रोडवेज ने अब जींद से जम्मू- कटरा के लिए नई बस सेवा शुरू की है।
जींद से जम्मू कटरा के लिए हर दिन सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर बस चलेगी। ये बस नरवाना, संगरूर, लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी। इससे वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा.
इसके साथ ही हरियाणा रोडवेज ने हल्द्वानी के लिए भी बस सेवा शुरू की है। काफी लंबे समय से यात्रियों की मांग चलते डिपो ने वैष्णो देवी और हल्द्वानी के लिए ये बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है।
कितना होगा किराया ?
हरियाणा के जींद से जम्मू कटरा की दूरी लगभग 575 किलोमीटर है। ऐसे में यात्रियों को कटरा जाने के लिए लगभग 750 रुपये किराया देना होगा। ये बस जींद से जम्मू कटरा के लिए हर दिन सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर बस चलेगी।
जो नरवाना, संगरूर, लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी। इसके बाद कटरा में रात्रि ठहराव कर अगले दिन सुबह पांच बजे वाया पानीपत होकर दिल्ली के लिए वापसी करेगी।
हल्दवानी जाने के लिए ये रहेगा समय और किराया
वहीं, हल्द्वानी के लिए सुबह आठ बजकर 40 मिनट का समय बस के लिए निर्धारित किया गया है। जींद से हल्द्वानी के लिए बस पानीपत, शामली, मुजफ्फरनगर से काशीपुर होते हुए हल्द्वानी पहुंचेगी। जो लगभग दस घंटे में हल्द्वानी पहुंचेगी। जींद से हल्द्वानी की दूरी 434 किलोमीटर है. किराया 595 रुपये लगेगा। हल्द्वानी नाइट स्टे करने के बाद अगले दिन बस सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर पौने छह बजे के बीच जींद के लिए बस रवाना होगी।