Movie prime

Haryana News हरियाणा के अंबाला के इस गांव में घोटाला! मनरेगा के पैसों में हेराफेरी का आरोप 

 

Haryana news  हरियाणा के अंबाला के गांव बटरोहन में मनरेगा के पैसों में घोटाले हुआ है। इस मामले में पुलिस की तरफ बटरोहन गांव के सरपंच राजिंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सरपंच को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

दरअसल, मनरेगा के पैसों का घोटाला अंबाला के बटरोहन गांव में हुआ था। बीडीपीओ से मिली शिकायत के आधार पर 11 मार्च को मामला दर्ज किया था। इस घोटाले में बटरोहन गांव के सरपंच राजिंद्र, सुरेंद्र पाल और कृष्ण लाला को आरोपी बनाया गया था।

अंबाला एक बीडीपीओ की शिकायत के अनुसार, आरोपी राजेंद्र ने अपने पद का दुरुपयोग किया। उसने फर्जी तरीके से अपने ही भाई सुरेंद्र पाल और कृष्ण लाल के खाते में बिना काम किए ही मनरेगा के तहत पैसे डलवा दिए। इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई।

FROM AROUND THE WEB

News Hub