Movie prime

Metro Update: हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी, 2 महीने बाद शुरू होगा इस नई मेट्रो का काम

 

 Gurugram Metro Update: हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश को मई में एक और मेट्रो लाइन मिल जाएगी। खबरों की मानें, तो गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) नई मेट्रो लाइन के पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू कर देगी। इस प्रोजेक्ट में हुड्डा सिटी सेंटर से शहर के सेक्टर 9 तक 15.2 KM लंबे वायडक्ट और 14 एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण शामिल होगा। परियोजना के इस हिस्से की अनुमानित लागत 1,286 करोड़ रुपए बताई जा रही है।


दरअसल, पिछले हफ्ते GMRL ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया था। इसके लिए 22 अप्रैल 2025 को बोलियां खोली जाएंगी। उसके तुरंत बाद ही सफल बोली लगाने वाले को काम करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा। अगर परियोजना तय समय के अनुसार आगे बढ़ती है, तो नई मेट्रो लाइन का पहला खंड जून 2027 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 ये 9 स्टेशन होंगे शामिल


-सेक्टर 45
-सेक्टर 46 (साइबर पार्क)
-सेक्टर 47
-सुभाष चौक
-सेक्टर 48
-सेक्टर 33
-हीरो होंडा चौक
-उद्योग विहार 6
-सेक्टर 10
-सेक्टर 37
-बसई
-सेक्टर 9


28.5 किलोमीटर का है मेट्रो का पूरा प्रोजेक्ट


बता दें कि इस पूरा प्रोजेक्ट 28.5 KM तक फैली होगी, जिसमें बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 1.85 KM का हिस्सा भी शामिल है। हुड्डा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक चलने वाला मुख्य 26.65 KM का कॉरिडोर एलिवेटेड होगा, जिस पर 27 स्टेशन होंगे। इसमें हुड्डा सिटी सेंटर पर दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के साथ एक डिपो इंटरचेंज भी होगा। जिसमें गुरुग्राम और दिल्ली के महत्वपूर्ण हिस्सों के बीच सीधी कनेक्टिविटी दी जाएगी।

News Hub