Movie prime

Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का छीना गया माइक, पुलिस ने इस वजह से रोका लाइव शो

 

Masoom Sharma: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा से स्टेज शो के बीच ही माइक छीन लिया है। यह मामला शनिवार रात का बताया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि मासूम शर्मा का गुरुग्राम में शो था। जैसे ही मासूम शर्मा ने 'एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर.......' Song गाना शुरू किया तो पुलिस अधिकारी ने तुरंत उनका माइक ले लिया। इसके बाद मासूम शर्मा का शो बीच में ही बंद करा दिया गया।

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क सेक्टर-29 में कराया गया था।

जब पुलिस ने गाने से रोका तो वहां मासूम शर्मा को सुनने आई भीड़ ने जमकर शोर मचाना शुरू कर दिया।

बिना माइक से ही भीड़ में मासूम के फैंस ने song के बोल गुनगुनाने शुरू कर दिए।

-इस दौरान कुछ फैन्स ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की। हालांकि, वहां तैनात बाउंसरों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

बता दें कि गन कल्चर का हवाला देते हुए हरियाणा की सैनी सरकार ने सिंगर मासूम शर्मा 9 गाने बैन कर दिए हैं। उनमें से 7 अकेले सिंगर मासूम शर्मा के ही हैं।ो

FROM AROUND THE WEB

News Hub