Movie prime

Haryana: हरियाणा के नारनौल में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

 

 हरियाणा के नारनौल में जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने सिंघाना रोड पर जेएलएन नहर के पास 15 एकड़ भूमि में व सिविल अस्पताल के सामने नजदीक वेयरहाउस में 6 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध काॅलोनी में तोड़फोड़ की कार्यवाही की। 

इस दौरान 110 डीपीसी, 8 चारदीवारी व 4 अवैध निर्माण के साथ-साथ सभी रोड उखाड़ दिए गए। पूरी कार्यवाही जिला नगर योजनाकार अधिकारी गुंजन वर्मा की अगुवाई में कनिष्ठ अभियंता धर्मपाल, नरेश कुमार, योगेंद्र व विकास के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अमल में लाई गई। 

प्लॉट खरीदने से पहले करें जांच- पड़ताल

जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा ने लोगों से अपील की कि नियंत्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति न करें। कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारे व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में पता कर सकते हैं।

FROM AROUND THE WEB