Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री ने पेश किया 1 लाख करोड़ रुपये का बजट, आयुष्मान योजना के लिए आवंटित किए इतने रुपये
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार में 2023-24 का बजट 78,800 करोड़ रुपए था, जिसे 2024-25 में घटाकर 76,000 करोड़ रुपए कर दिया गया। इस बार बजट 1 लाख करोड़ रुपए है।
दिल्ली के लिए आज का दिन ऐतिहासिक
बजट पेश करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। यह कोई साधारण बजट नहीं है। यह सरकार ऐतिहासिक जनादेश के साथ बनी है। हर कोई देखना चाहता है कि उस सरकार का बजट कैसा होगा।
यह सिर्फ सरकार का लेखा-जोखा नहीं है, बल्कि पिछले 10 सालों की बदहाली भी है। मैं मां यमुना को नमन करती हूं, इसे पूरा करने का संकल्प लेती हूं। यह मोदी जी के सबका साथ, सबका विश्वास और सबका साथ के सिद्धांत पर आधारित है।
पिछली सरकार ने इसे दीमक की तरह खोखला कर दिया। सीएम ने कहा कि हमारे ऐतिहासिक बजट में पूंजीगत व्यय को दोगुना कर दिया गया है। इसे 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 28 हजार करोड़ रुपये किया गया।
आयुष्मान योजना को जल्द किया जाएगा लागू
केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री चाहते थे कि योजनाओं में उनका नाम भी जुड़ जाए, इसलिए उन्होंने आयुष्मान योजना को लागू नहीं होने दिया।
पहली कैबिनेट में फैसला लिया गया और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। योजना में 5 लाख रुपये केंद्र और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार देगी। दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये का लाभ मिलेगा, इसलिए 2144 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को मानदेय देने के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मातृत्व योजना के लिए 210 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
दिल्ली में लगाए जाएंगे अतिरिक्त 50 हजार कैमरे
सीएम रेखा ने घोषणा की कि दिल्ली में महिलाओं के लिए 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के लिए 3843 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राजधानी होने के बावजूद आबादी का बड़ा हिस्सा झुग्गी-झोपड़ियों में रहता है।
पिछली सरकार में इसके लिए बजट तो रखा गया, लेकिन कभी खर्च नहीं हुआ। झुग्गी-झोपड़ियों के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं। ये लोग झुग्गियों में सिर्फ वोट लेने और बीजेपी से डराने के लिए जाते हैं। हमने 700 करोड़ का प्रावधान किया।