Haryana News: हरियाणा के लोगों की बल्ले-बल्ले, फरीदाबाद के बाटा चौक से गुरुग्राम के सेक्टर 56 तक चलेगी इंटरसिटी मेट्रो
Haryana News:हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश सरकार अब हरियाणा में मेट्रो विस्तार की तैयारी कर रही है। इसकी जानकारी सीएम नायब सिंह सैनी ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए दी है।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 28.5 KM लंबी मेट्रोलाइन का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 5,453 करोड़ रुपये लागत आएगी।
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि फरीदाबाद के बाटा चौक से गुरुग्राम के सेक्टर 56 तक इंटरसिटी मेट्रो चलाई जाएगी। इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 500 नॉन AC बसें और 375 ई-बसों खरीदी जाएगी।
सीएम नायब सिंह ने कहा कि सभी दिव्यांग व्यक्तियों को मुफ्त बस यात्रा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में अपने कुल बेड़े में 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सीएम सैनी ने कहा कि बसों और बस अड्डों की सफाई के लिए मशीनों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि बसों को ट्रैक करने के लिए उन्हें GPS से लैस किया जाएगा। इसके अलावा PPP मोड पर मोटर व्हीकल की फिटनेस के लिए ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.