Haryana News: हरियाणा के पानीपत के सरपंच और 9 पचों को SDM ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला ?
हरियाणा के पानीपत में SDM ने सनौली खुर्द गांव के सरंपच और 9 पंचों को नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने नोटिस जारी करते हुए कल यानि 21 जनवरी को सरपंच संजय त्यागी और सभी नौ पंचों को कार्यालय में हाजिर होने के आदेश दिए है।
जानें क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार ये मामला पानीपत के समालखा का है। इस मामले में गांव सनौली खुर्द निवासी महेंद्र चावला ने लोकायुक्त कार्यालय चंडीगढ़ में एक शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया कि गांव सनौली खुर्द का सरपंच संजय त्यागी और 9 पंचों (शीतल, सीमा रानी, सचिन, गुलशाना, इन्तजार, बबीता, रेखा व आरती पंच) ने पंचायती जोहड़ की जमीन को बेचने का षड़यंत्र रचते हुए झूठा और गलत प्रस्ताव 1 जनवरी 2024 को पारित किया है।
पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव में लिखा गया है कि हाई कोर्ट चंडीगढ़ ने 27 सितंबर 2023 को गांव सनौली खुर्द में पंचायती जोहड़ और फिरनी की जमीन की कीमत लगाने के बारे में आदेश जारी किए है। जबकि हाईकोर्ट द्वारा ऐसा आदेश जारी नहीं हुआ है।
ऐसे में महेंद्र चावला ने आरोप लगाया कि गांव सनौली खुर्द के वर्तमान सरपंच संजय त्यागी, उसका परिवार व कुछ पंच गैरकानूनी तरीके से जोहड़ की कीमत लगाकर करोड़ों की कीमती जमीन को मामूली भाव में लेना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि जोहड़ व फिरनी की जमीन की न तो कीमत लगाई जा सकती है और न ही तबादला किया सकता है।
आरोप है कि एक वार्ड कि महिला पंच के 1 जनवरी के प्रस्ताव पर जाली हस्ताक्षर किए गए हैं। क्योंकि 1 जनवरी को महिला पंच सनौली खुर्द गांव में नहीं थी। वह अपने भाई की शादी में मायके गई हुई थी। न ही वह एक जनवरी को ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक में गई। अब शिकायत मिलने के बाद इस मामले में समालखा SDM ने सरपंच और 9 पंचो को नोटिस जारी किया है। साथ ही कल 21 जनवरी को सभी को SDM कार्यालय में हाजिर होने के आदेश दिए है।