Haryana News: हरियाणा में यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 15 से ज्यादा लोग घायल
Haryana News: हरियाणा के सिरसा में सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटने से हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ जब रानियां क्षेत्र के करीवाला गांव से बस निकली ही थी।

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटने से हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ जब रानियां क्षेत्र के करीवाला गांव से बस निकली ही थी। बस बेकाबू हुई तो ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर पाया। इसके बाद बस पलटे खाती हुई खेतों में जा गिरी।

बस पलटते ही बस में सवार यात्रियों की चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंची और शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। इस हादसे में लगभग 15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस हादसे में कंडक्टर और ड्राइवर भी घायल हो गए। घायलों को रानियां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही रोडवेज और पुलिस विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।











