Haryana News: हरियाणा में खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने जारी किया 34 करोड़ से ज्यादा का बजट
Haryana News: हरियाणा के नर्सरी खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की सैनी सरकार ने 12 हजार 824 का खुराक भत्ता जारी कर दिया गया है। सभी जिलों में 34 करोड़ 54 लाख 38 हजार रुपये का बजट भेजा गया है।

Haryana News: हरियाणा के नर्सरी खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की सैनी सरकार ने 12 हजार 824 का खुराक भत्ता जारी कर दिया गया है। सभी जिलों में 34 करोड़ 54 लाख 38 हजार रुपये का बजट भेजा गया है। एक हिंदी अखबार की खबर की माने, तो प्रदेश में सबसे ज्यादा रोहतक के 18767 खिलाड़ियों के लिए 3 करोड़ 4 लाख 79 हजार रुपये की राशि मिली है। सबसे कम मेवात के 2726 खिलाड़ियों को 46 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह राशि जुलाई 2024 से जनवरी 2025 के बीच खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए जारी हुई है। इन खिलाड़ियों को विभाग की तरफ से एक बार भी खुराक भत्ता जारी नहीं किया गया था। खिलाड़ी भी इस राशि के लिए लगातार खेल विभाग कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे। अब जिलास्तर पर खिलाड़ियों के खातों में इस राशि को भेज दिया जाएगा। प्रत्येक नर्सरी में 25-25 खिलाड़ियों का चयन किया गया था।

क्या बोले अधिकारी
बता दें कि इस समय हरियाणा में करीब 1500 नर्सरी चल रही हैं। हालांकि, प्राइवेट खेल नर्सरी अभी भी शुरू नहीं हुई हैं। खिलाड़ियों को अंडर-14 के 1500 और अंडर-19 के दो हजार रुपये खुराक भत्ता दिया जाता है। जिला खेल अधिकारी राजरानी ने बताया कि मुख्यालय की ओक से पिछले साल खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का खुराक भत्ता भेजा है।










