Haryana News: हरियाणा में कल से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जानें कहां होगी सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

Haryana News: हरियाणा में कल यानी एक अगस्त से नए कलेक्टर रेट लागू हो जाएंगे। जिसके चलते जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।
दावा किया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी 10 से 133 प्रतिशत तक की होगी। सबसे ज्यादा 133 प्रतिशत की बढ़ोतरी फतेहाबाद के SBI मेन रोड पर स्थित जमीन की हो रही है। यहां रेट 15 हजार से बढ़कर 35 हजार रुपए प्रति वर्ग गज प्रस्तावित किया गया है। बाकी ज्यादातर जिलों में भी 50 प्रतिशत तक कलेक्टर रेट बढ़ाए जा रहें हैं। जिसके चलते गुरुग्राम, फरीदाबाद रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद, चरखी दादरी समेत कई जिलों में जमीन के दाम आसमान छुएंगे।
दरअसल, हरियाणा में पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में कलेक्टर रेट समय पर तय नहीं हो पाए थे। नए कलेक्टर रेट 1 दिसबर 2024 से लागू हुए थे। यही कलेक्टर रेट अब तक चल रहे हैं।
खबरों की मानें, तो नए कलेक्टर रेट लागू करने के लिए वित्तायुक्त की ओर से सभी डिविजनल कमिश्नर और DC को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, वित्त आयुक्त की ओर से जारी आदेशों में कहा कि नए कलेक्टर रेट के मसौदे पर गुरुवार तक शिकायतें और आपत्तियां लेने की प्रक्रिया पूरी करें। 1 अगस्त 2025 से नए कलेक्टर रेट लागू होंगे।