Haryana News

Haryana News: ’सामाजिक सरोकार दिवस’ के रूप में प्रदेशभर में इनसो मनाएगी स्थापना दिवस

Haryana News: पांच अगस्त को जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो का स्थापना दिवस है।

Advertisement
Advertisement

Haryana News: पांच अगस्त को जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो का स्थापना दिवस है। इस बार इनसो ‘सामाजिक सरोकार दिवस’ के रूप में प्रदेशभर में स्थापना दिवस मनाएगी और सभी 22 जिलों में सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक कार्यक्रम करेगी।

Advertisement

यह घोषणा जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने कहा कि इनसो स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन, आधुनिक कृषि शिविर, महिला शक्ति सेमीनार, स्वास्थ्य चैकअप, पौधारोपण, सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, गौ सेवा, शहीदों को नमन, एससी-बीसी युवा सम्मेलन जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

दिग्विजय ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से युवाओं को अवगत करवाने के लिए इनसो विशेष कार्यक्रम करेगी।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इनसो संस्थापक द्वारा लगाया पौधा इनसो 2003 से लेकर अब तक लगातार युवाओं को आगे बढ़ा रहा है और आम घरों के बच्चे इनसो से जुड़कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। उन्होंने कहा कि इनसो युवाओं के हितों से जुड़ा हुआ एक मिशन है, जो कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में सदा अग्रणी रहता है।

इनसो के जिले अनुसार कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए दिग्विजय चौटाला ने बताया कि सिरसा में स्वास्थ्य जांच शिविर, फतेहाबाद में गौ सेवा, हिसार में तकनीकी शिक्षा सेमिनार, जींद में रक्तदान शिविर, कैथल में हरियाणवी व पंजाबी सांस्कृतिक समारोह, कुरुक्षेत्र में महिला सशक्तिकरण सेमिनार, भिवानी में एससी-बीसी युवा सम्मेलन में चौधरी देवीलाल द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का प्रचार और महेंद्रगढ़ में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम होगा। इसी तरह रेवाड़ी में पौधारोपण व गौ सेवा, गुरुग्राम में अनाथालय में सेवा, मेवात में पौधारोपण, सोनीपत में विशाल कवि सम्मेलन और पंचकूला में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हरियाणा के प्रति रहे योगदान पर कार्यक्रम होगा।

वहीं अंबाला में सफाई अभियान, यमुनानगर में युवाओं के प्रेरणास्रोत डॉ अजय सिंह चौटाला पर कार्यक्रम, रोहतक में आधुनिक कृषि पर शिविर, करनाल में अनाथालय में सेवा, पानीपत में महिला की राजनीति में भूमिका पर सेमिनार, दादरी में पौधारोपण, पलवल में स्वास्थ्य जांच शिविर, फरीदाबाद में सफाई अभियान व गौ सेवा और झज्जर में गौ सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे।

गैर मान्यता प्राप्त संस्था हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक चुनाव प्रक्रिया के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने इसे नियमों के खिलाफ बताया और कहा कि सोसायटी एक्ट के तहत कोई भी सोसायटी रजिस्टर करवा सकता है, लेकिन उनकी कोई मान्यता नहीं होती। इस तरह के पहले भी कई प्रयास हुए, लेकिन सफल नहीं हुए क्योंकि खेल का ढांचा व्यवस्थित तरीके से चलता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की खेल के प्रति दोगली नीति अपनाई जा रही है क्योंकि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में 2036 में ओलंपिक का आयोजन करवाने की बात कह रहे है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित एक राज्य में सोसायटी रजिस्ट्रार गैर मान्यता प्राप्त संस्थाओं को मान्यता देने की कोशिश करके खेल की तकनीकी व्यवस्था को उलझा रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खेल नियमों में स्पष्ट किया गया है कि जो संस्था इंटरनेशनल स्तर पर मान्यता प्राप्त नहीं है, उसे रद्द कर देना चाहिए।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वे हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष होने के नाते 2027 तक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर हम भारतीय हैंडबॉल गेम को नई पहचान दिला रहे है। दिग्विजय ने कहा कि पहली बार हमारे देश के खिलाड़ी जर्मनी में विश्व हैंडबॉल लीग का हिस्सा बनेंगे। इसी तरह भारतीय महिला टीम एशियन गेम में आठवें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंची है इसलिए अब हमारा टारगेट है कि भारत ओलंपिक में क्वालीफाई करें।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!