Haryana News: हरियाणा में फोन पर हुई कहासुनी ने ली युवक की जान, आरोपियों ने बरछी व चाकू से किया हमला
Haryana News: हरियाणा के भिवानी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां फोन पर कहासुनी ने 26 वर्षीय युवक की जान ले ली।

Haryana News: हरियाणा के भिवानी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां फोन पर कहासुनी ने 26 वर्षीय युवक की जान ले ली।
फोन पर कहासुनी के बाद काम से लौटे दो युवकों पर किया हमला, एक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह घटना भिवानी के पुराना बस स्टैंड स्थित क्राऊन प्लाजा के पीछे वाल्मीकि बस्ती की है।
फोन पर कहासुनी के बाद काम से लौटते वक्त हुआ हमला, मोटरसाईकिल में टक्कर मार रूकवाई मोटरसाईकिल, बरछी व चाकू से हुआ हमला

पुलिस ने हत्या के मामले में 12 लोगों को किया नामजद, जल्द होगी गिरफ्तारी : एएसआई देवेंद्र
हमला करने वाले मृतक व घायल के परिवार के ही सदस्य बताए जा रहे : पुलिस











