Haryana News: HKRN में इन लोगों के फार्म होंगे रद्द, जाने जल्द

  
n HKRN : हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन हरियाणा सरकार ने ही किया था। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए कच्ची भर्ती की जाती है, इस दौरान निगम की ओर से समय-समय पर विभिन्न श्रेणियों में भर्तियां निकाली जाती हैं। आज की खबर में हम आपको HKRN से जुड़ी ताजा अपडेट की जानकारी देने जा रहे हैं।HKRN

nn

 

nn

HKRN से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर

nn

HKRN की भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराना होता है, ऐसे में अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से आवेदन को लेकर आवेदकों को सख्त चेतावनी दी गई है। HKRN ने नई चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी को अपने ओरिजनल दस्तावेज ही अपलोड करने होंगे, अगर कोई अभ्यर्थी फर्जी और जाली दस्तावेज अपलोड करता है तो उसका HKRN नंबर रद्द कर दिया जाएगा।HKRN

nn

nये अभ्यर्थी HKRN में नौकरी नहीं कर पाएंगे

nn

सभी अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे अपने ओरिजनल दस्तावेज साइट पर अपलोड करें। अगर अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट में कोई गलती पाई जाती है या डॉक्यूमेंट फर्जी पाया जाता है तो आवेदक का आवेदन उसी समय खारिज कर दिया जाएगा। आसान शब्दों में कहें तो अगर आपने भी फर्जी डॉक्यूमेंट बनाए हैं तो अब आप HKRN में काम नहीं कर पाएंगे। आप अपनी प्रोफाइल खोलकर चेक कर सकते हैं कि आपके सभी डॉक्यूमेंट असली हैं या नहीं।HKRN

nn

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!