Haryana News: हरियाणा के मंत्री अनिल विज अनिरुद्धाचार्य पर भड़के, बोले- 4 किताब पढ़ कथावाचक बन जाते हैं…

Haryana News: यूपी के वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम चलाने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं को लेकर दिए बयान को लेकर मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया है।

Haryana News: यूपी के वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम चलाने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं को लेकर दिए बयान को लेकर मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा -“कथावाचक और संत में बहुत फर्क होता है। कथावाचक कोई भी चार किताबें पढ़कर बन सकता है।”

कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान

अनिरुद्धआचार्य की टिपण्णी पर बोले अनिल विज

संत और कथावाचक में बहुत फ़र्क होता है

कोई भी 4 किताबें पढ़कर कथावाचक बन जाता है

हमारा देश अनिरुद्धआचार्य के बयान को किसी भी हालत में स्वीकार नही कर सकता

संत वो है जो परमात्मा के साथ मोह माया को त्याग करता हैं– अनिल विज

संतो का जो ज्ञान है वो ही हमारे लिए जरूरी है

मनोरंजन के लिए कथावाचक ठीक है लेकिन ज्ञान के लिए संत के पास जाना होगा– अनिल विज

लोगों को अपने विवेक फैसला करना है कथावाचक कौन है औऱ संत कौन है– अनिल विज

संत ही हमारी संस्कृति के संरक्षक हैं– अनिल विज

जो वक्तव्य दिए है अगर यही ज्ञान है तो मुझे कोई टिप्पणी नही करनी है

धर्म का ज्ञान संत मिल सकता है कथावाचक से नही है– अनिल विज

विज ने कहा मैं किसी पर आरोप नही लगा रहा लेकिन मेरी समझ में संत से ज्ञान मिलता है


तेजस्वी यादव के 2 वोटर कार्ड पर अनिल विज का बयान

तेजस्वी यादव के 2 वोटर कार्ड सामने आने से राहुल गांधी का एटम बम फट गया है

फर्जी नेता ही फर्जी वोटर्स के लिए दहाड़ -दहाड़ कर बोल रहे है

चुनाव आयोग का काम है वास्तविक मतदाता कौन है

जो शोर इतने दिन मचा रहे हैं उनकी पोल खुल रही है


SYL को लेजर हरियाणा-पंजाब की बैठक से पहले कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान

हरियाणा-पंजाब एक ही थे हमारा सब कुछ सांझा था

हमारा पानी पर बराबर का हक है सुप्रीम कोर्ट से फैसला हमारे हक में आ चुका है

पंजाब की सरकार ऐसे काम कर रही है हरियाणा का पानी हरियाणा को नही मिल रहा जबकि पंजाब से पाकिस्तान जा रहा है

सिंधु नदी हमारी है औऱ उसका पानी पीकर हम हिंदू बने है

SYL की जमीन को पंजाब सरकार ने डी-नोटिफाई कर दिया है

पंजाब की संस्कृति छबीले लगाने की है जबकि हरियाणा को उसके हक का पानी नही दिया जा रहा है

सुप्रीम कोर्ट के आदेश मुताबिक SYL नहर बननी चाहिए और हरियाणा को उसके हक का पानी मिलना चाहिए

गुरुग्राम में हुए जलभराव पर रणदीप सुरजेवाला के बयान पर अनिल विज का पलटवार

कोई भी शहर जब बसता है तब नाले औऱ जल निकासी की व्यवस्था पहले की जाती है

गुरुग्राम जब बसा तब कांग्रेस की सरकार थी और मैंने अपनी आँखों से देखा है

कांग्रेस की सरकार में कोई प्लांनिग नही की गई इसलिए मिलेनियम सिटी में दिक्कतें हैं

विज ने कहा हमारी सरकार गुरुग्राम के लिए काफ़ी बेहतर व्यवस्था करने में लगी है


परिवहन मंत्री अनिल विज ने दी जानकारी

इलेक्ट्रिक व्हीकल को हमारी सरकार बढ़ावा देना चाहतीं है

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना होगा

चार्जिंग स्टेशन सुविधाजनक बनाए जाने की जरूरत हैं

चार्जिंग स्टेशन पर यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था करनी होगी ताकि एक से डेढ़ घण्टे आराम कर सके

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!