Haryana News: हरियाणा के HCS अफसर को सरकार ने किया जबरन रिटायर, आधिकारिक पावर का दुरुपयोग किया
Haryana News: हरियाणा सरकार ने HCS अफसर अश्वनी कुमार को जबरन रिटायर कर दिया है।

Haryana News: हरियाणा सरकार ने HCS अफसर अश्वनी कुमार को जबरन रिटायर कर दिया है। अश्वनी कुमार पर आरोप है कि जब वे सोनीपत की चीनी मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर थे तब उन्होंने महाराष्ट्र की कंपनी बाउवेट इंजीनियरिंग लिमिटेड को लगभग 50 लाख रुपए दे दिए।
जबकि शुगरफेड के एमडी ने कहा था कि काम सही से नहीं हुआ है, इस कारण पेमेंट रोक दो। इस वजह से सरकार ने अश्वनी कुमार को रिटायर कर दिया। इसे लेकर 26 जून सीएम सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया था। अब सरकार ने उन्हें नौकरी से हटाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।










