Haryana News: सीईटी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई 9 स्पेशल ट्रेनें
Haryana News: हरियाणा में कल शुरु होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए रेलवे 9 स्पेशल ट्रेनें चलाई है। वहीं सभी जिलों के बस स्टैंड पर बसें बहुंच गई है।

Haryana News: हरियाणा में कल शुरु होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए रेलवे 9 स्पेशल ट्रेनें चलाई है। वहीं सभी जिलों के बस स्टैंड पर बसें बहुंच गई है। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीव कैमरे इंस्टांल कर दिए गए हैं।
ग्रुप सी की सरकारी नौकरी के लिए यह परीक्षा तीन साल बाद दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 2022 में ग्रुप C और D की नौकरी के लिए CET कराया गया था। इस बार दो-दो शिफ्टों में 26 और 27 जुलाई को होगा।
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रेग्नेंट महिलाओं और मेडिकल समस्या वाले आवेदकों को कोई परेशानी होने पर परीक्षा केंद्रों में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने दोपहर करीब 3 बजे ये भी जानकारी दी कि 16,261 अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है। कमीशन ने सभी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिमाइंडर मैसेज भेजा है।












