Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें पुलिस ने सरवन नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें पुलिस ने सरवन नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। यह एनकाउंटर वजीरपुर गांव के पास हुआ है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी पैर में गोली लगी है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच को करीब 10.30 बजे बदमाश के आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाश का एनकाउंटर किया। आरोपी बदमाश सरवन राजस्थान के तिजारा का रहने वाला है। उसके खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक मामलो में चल रहे है और वह पिछले लंबे समय से वांछित चल रहा था। पुलिस का कहना है कि घायल बदमाश को गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है।










