Haryana News: हरियाणा में 10 से 50% तक बढ़े कलेक्टर रेट, गुरुग्राम का साउथ सिटी-1 सबसे महंगा इलाका
Haryana News: हरियाणा में नए कलेक्टर रेट लागू हो गए हैं। नए कलेक्टर रेट लागू होने के साथ ही गुरुग्राम का साउथ सिटी-1 अब हरियाणा की सबसे महंगी जगह बन गई है।

Haryana News: हरियाणा में नए कलेक्टर रेट लागू हो गए हैं। नए कलेक्टर रेट लागू होने के साथ ही गुरुग्राम का साउथ सिटी-1 अब हरियाणा की सबसे महंगी जगह बन गई है। इस इलाके में 1 वर्ग गज का कलेक्टर रेट 90 हजार रुपये हो गया है। यह पहले 82,000 रुपये था। यह रेट मार्केट रेट से बहुत ज्यादा है।
पंचकूला की बात करें तो मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के सेक्टर 4,5 और 6 सबसे महंगे रेजिडेंशियल एरिया हो गए हैं। यहां सर्किल रेट 99,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच गया है जो पहले 66,000 रुपये था।

हरियाणा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर रेटों में 10 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रॉपटी विशेषज्ञों का मानना है कि सर्किल रेटों में बढ़ोत्तरी से राज्य में रियल एस्टेट बाजार पर नेगेटिव असर पड़ेगा। दूसरी तरफ राजस्व विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि नई कलेक्टर रेट एक सोची-समझी प्रक्रिया का परिणाम है, जिसमें बदलाव की बहुत गुंजाइश कम है।











