Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कालिंदी कुंज की सड़क को फोर लेन बनाने की तैयारी की जा रही है। अब इसके लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है।
इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। जल्द ही उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी आकर एमओयू की कॉपी ले जाएंगे।
यह काम महज एक से दो दिन में हो जाएगा। इसके बाद सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे और फिर जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि कालिंदी कुंज की यह सड़क नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली को सीधी कनेक्टिविटी देती है।
पूर्व सीएम मनोहर लाल ने की थी घोषणा
इस सड़क के निर्माण के लिए दी जा रही जमीन पूरी तरह से मुफ्त होगी। इस जमीन पर यूपी सिंचाई विभाग का मालिकाना हक होगा, जबकि फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) को सड़क बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे।
इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सड़क की मरम्मत के काम का खर्च भी FMDA उठाएगा। सितंबर 2023 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सड़क को फोर लेन बनाने की घोषणा की थी। अब जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया के बाद काम शुरू किया जाएगा।
इतने रुपये होंगे खर्च
आपको बता दें कि इस पूरे प्रोजेक्ट पर कुल 278 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत साहूपुरा चौक से पल्ला ब्रिज तक 20 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क पुल्ला ब्रिज से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा बन रही है, जो आगे कालिंदी कुंज तक जा रही है।
इसके साथ ही सड़क पर 20 किलोमीटर लंबा फुटपाथ और साइकिल के लिए अलग से ट्रैक बनाया जाएगा। इसके बनने से रोजाना इस सड़क से सफर करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा।
Haryana News
ये भी पढ़ें: आज 20 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए अपनी राशि का पूरा ब्यौरा