Haryana News

Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। यहां राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिमांशु शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी शिव कालोनी के रूप में हुई है।

Advertisement
Advertisement

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। यहां राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिमांशु शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी शिव कालोनी के रूप में हुई है।

ACB का कहना है कि आरोपी ने गुरुग्राम के साईबर थाना साउथ के तफतीशी अधिकारी के नाम पर रिश्वत मांगी थी। इसके बाद आरोपी को नारनौल रेवाडी बाईपास से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 7, और 7ए पीसी एक्ट थाना, राज्य सर्तकता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किया गया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय, नारनौल में पेश किया जाएगा।

Advertisement

इस मुकदमा के तफतीश अधिकारी ए.एस.आई. संदीप का उसके पास फोन आया जिसने उसे बताया कि उसका उपरोक्त मुकदमा में नाम सामने आया है। उसके द्वारा इस बारेे अपने दोस्त हिमांशु को बताया गया। इस पर हिमांशु शर्मा की ओर से उससे कहा गया कि उसका विनोद नाम का एक पुलिस कर्मचारी जानकार है। वह इस बारे उससे बात करके उसे बताएगा। अब हिमांशु शर्मा व विनोद की ओर से उसका नाम उपरोक्त केस से हटाने के लिये मुकदमा के तफतीशी अधिकारी ASI संदीप से मध्यस्थता करके उससे एक लाख रूपए बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!