Haryana Lado Laxmi Yojna: हरियाणा में रक्षा बंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देंगे सीएम सैनी, हर महीने खाते में आएंगे 2100-2100 रुपये
Haryana Lado Laxmi Yojna: हरियाणा की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबरों की मानें, सो सैनी सरकार अब ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत करने जा रही है। जिसके चलते रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 9 अगस्त को इसका ऐलान कर सकती है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Haryana Lado Laxmi Yojna: हरियाणा की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबरों की मानें, सो सैनी सरकार अब ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत करने जा रही है। जिसके चलते रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 9 अगस्त को इसका ऐलान कर सकती है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने इस योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना को चार चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस चरण में उन महिलाओं को शामिल किया जाएगा। जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है। इसमें करीब 50 लाख महिलाओं को हर माह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा सकती है।
रक्षाबंधन पर हो सकता है ऐलान
बताया जा रहा है कि सैनी सरकार इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल तैयार करवा रही है। जैसे ही पोर्टल लॉन्च होते ही पात्र महिलाएं योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी। योजना की फाइनल रिपोर्ट सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि इसका अधिकारिक ऐलान रक्षाबंधन के दिन हो सकता है।

बीजेपी ने चुनाव में किया था ऐलान
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान BJP ने हरियाणा की सभी महिलाओं को 2100-2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया था। हालांकि, 9 महीने बीत जाने के बाद भी यह योजना शुरू नहीं हो पाई है।










