Haryana: हरियाणा में इस जगह बनेगा बाईपास, इतने किसानों से खरीदी जाएगी जमीन

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कोसली में बायपास का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। विधानसभा सत्र में कोसली के विधायक श्री अनिल यादव द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि प्रस्तावित बाईपास 3.83 किलोमीटर लंबा है और निर्माण हेतु 23.09 एकड़ भूमि खरीदी जानी है।
इस भूमि की खरीद की दरों को उच्चाधिकार प्राप्त भूमि क्रय समिति (एचपीएलपीसी) द्वारा 06 जुलाई, 2024 की अनुमोदित किया गया था और उपायुक्त रेवाडी व झज्जर को प्रत्येक भूमि स्वामी से शपथ पत्र पर सहमति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया था।
वर्तमान में 507 भूमि स्वामियों में से 201 भूमि स्वामियों द्वारा शपथ पत्र दिए जा चुके हैं। पूरी जमीन उपलब्ध होने के उपरान्त निर्माण कार्य शुरू किया आएगा।











