Haryana : हरियाणा की इस मार्केट में मिलते है किलो के भाव में कपड़े, जाने इसकी खास बातें ?

Haryana : आजकल हर कोई नए नए पड़े वो भी ब्रांडेड खरीदना पसंद करता है, आज के समय में फैशन की दुनिया में काफी बढ़ावा मिल गया है, आज के समय में खरीदारी करना हर व्यक्ति को पसंद है लेकिन महंगाई के इस जामने में सब की जेब ढीली पड़ जाती है और इस महगाई के दौर में चीजें खरीदना मुश्किल हो जाता है।
लेकिन आज हम आपको बताने जा रहें है हरियाणा की ऐसी मार्केट के बारें में जहां दिल्ली के चोर बाजार से भी कम रुपये में यहां किलो के भाव में कपड़े मिलते है।
आज हम बात कर रहें है हरियाणा के पानीपत में स्थित एक ऐसी मार्केट के बारे में जहां आप बेहद कम दामों में अच्छा कपड़ा खरीद सकते। है
ये मार्केट है ख़ास
जब भी हम कभी सस्ते कपड़ों की मार्केट के बारे में सुनते हैं, तो हमारे दिमाग में सिर्फ दिल्ली के सरोजिनी नगर, चोर बाजार, चांदनी चौक जैसी मार्केट का नाम ही सामने आता है। लेकिन हरियाणा के पानीपत में भी एक ऐसा मार्केट है, जिसके सामने दिल्ली की बड़ी- बड़ी मार्केट भी फेल हैं। यहाँ पर सस्ते और ब्रांडेड कंपनी के कपड़े बहुत ही कम दामों में मिल जाते हैं। शहर के अलावा आसपास के लोग भी यहाँ खरीदारी करने के लिए आते हैं।
किलो के हिसाब से कपडे

पानीपत की इस मार्केट की खास बात यह है कि यहाँ पीस के हिसाब से नहीं, बल्कि किलो के भाव से कपड़े बिकते हैं। दुनिया भर से पहने हुए कपड़े यहाँ बिकने के लिए आते हैं और उनकी कंडीशन के हिसाब से उन्हें अलग- अलग कर दिया जाता है। अलग कैटेगरी के हिसाब से फिर उन्हें बेचा जाता है। सरोजिनी नगर से लाजपत नगर मार्केट तक इसी बाजार से कपड़े ले जाकर बेचे जाते हैं।












