Haryana crime हरियाणा के पानीपत के इस मकान में पसरा था खून ही खून, पुलिस ने की जांच की तो खुला बड़ा राज

Haryana crime हरियाणा के पानीपत में नहर में मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। महिला की चुन्नी से गला घोंटकर और उसपर हमला कर हत्या की गई है। महिला का पति अभी लापता हैं। महिला की पहचान करनाल के कमलापुर रोड़ायन गांव की बाला के रूप में हुई है।

nn

होली के दिन शुक्रवार को दिल्ली पैरलल नहर में एक महिला का शव बरामद हुआ था। इंद्री थाना पुलिस को सूचना मिली कि कमालपुर रोडायन गांव में एक मकान में खून बिखरा हुआ है और मकान का ताला भी लगा हुआ है।

nn

पुलिस सूचना के आधार पर घर पहुंची। पुलिस को वहां पूरे मकान में खून बिखरा मिला। इसके बाद पुलिस ने का पानीपत पुलिस से संपर्क किया। यहां आकर शव की शिनाख्त बाला देवी के रूप में की।

nn

nn

डीएसपी इंद्री सतीश गौतम ने बताया कि महिला का पति महेंद्र भी लापता है। पुलिस को उनके बेटे पर शक है और उनसे पूछताछ कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!