Haryana : हरियाणा के इन जिलों में होगा मेट्रो का विस्तार, 13 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

Haryana : हरियाणा के पलवल जिले को मेट्रो से जोड़ने का काम शुरु होगा। बल्लभगड़ के नाहर सिंह स्टेशन से पलवल KMP-KGP इंटरचेंज मेट्रो से जुड़ेगा। पलवल-बल्लभगढ़ मेट्रो में 13 स्टेशन बनेंगे। इनके बीच की दूरी 30KM होगी। इस योजना पर 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा लागत आएगी।

डिप्टी कमिश्नर डॉ। हरीश कुमार वशिष्ठ का कहना है कि जिला प्रशासन सक्रिय तौर पर बेहतर क्नेक्टिविटी की योजना तैयार कर चुका है। इस साल विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर काम शुरु होगा। मेट्रो परियोजना की तकनीकी और लागत का मूल्यांकन पूरा होने वाला है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांजिट कॉर्पोरेशन डीपीआर बनाकर तकनीकी विवरण, समय सीमा और अनुमानित लागत की रूपरेखा फाइनल की जाएगी।

पहले यह परियोजना पलवल बस स्टैंड तक ही थी लेकिन अब इसे KMP-KGP इंटरचेज तक किया जाएगा। इसमें बल्लभगढ़ का प्रौद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 58-59 (झाडसेंतली), सीकरी तथा पलवल जिला के सोफ्ता, पृथला, बघौला, आल्हापुर, दिल्ली गेट, बस स्टैंड, आगरा चौक, ओमेक्स सिटी और अटोहां चौक अंतिम स्टेशन बनाए जाने की संभावना है। मेट्रो आने के बाद पलवल में रियल एस्टेट कारोबार का तेजी से विकासन होने की संभावना जाताई जा रही है। दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा में नौकरी करने वालों के लिए पलवल सस्ता आवासीय स्थान साबित होगा।

राजधानी दिल्ली क्षेत्र में पलवल कनेक्टिविटी का मुख्य केंद्र बनेगा। औद्योगिक क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण संभावनाएं हैं। बीते साल विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने इसकी घोषणा की थी। 3 साल पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी पलवल को मेट्रो से जोड़ने का वादा किया था।

डिप्टी कमिश्नर डॉ। हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पलवल को मेट्रो से कनेक्टिविटी और अंतिम स्टेशन KMP-KGP इंटरचेंज पर बनाए जाने को लेकर काम जारी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी भी प्रपोजल को स्वीकृति दे चुके हैं। हरियाणा मास रैपिड ट्रांजिट कॉर्पोरेशन (एचएमआरसी) इस पर काम कर रहा है।

 

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!