Haryana: हरियाणा के इस जिले में 5 हजार एकड़ जमीन पर बसेगा नया औद्योगिक शहर, इन गांवों से ली जाएगी जमीन

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रेवाड़ी-रोहतक नेशनल हाईवे से सटे करीब सात गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इन गांवों की पांच हजार एकड़ से ज्यादा भूमि पर नया औद्योगिक शहर बनाने की तैयारी की जा रही है।

HSIIDC की ओर से कोसली, पाल्हावास और रेवाड़ी तहसीलों को मिलाकर एक नई IMT बनाएगा। प्रदेश सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम ने ई-भूमि पोर्टल पर कोसली, आलमपुर, पाल्हावास, पहराजवास, कुतुबपुर जागीर, सुर्खपुर आदि गांवों में पांच हजार एकड़ भूमि खरीदने के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तय की गई है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, पहले सरकार जमीन अधिग्रहण करती थी, लेकिन अब जमीन अधिग्रहण की बजाय सरकार जमीन खरीदती है, इसलिए किसानों को सरकार के ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने वालों की ही जमीन सरकार खरीदेगी। Haryana News

कॉलोनियां विकसित होंगी

मिली जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित टाउनशिप में नए उद्योग व रिहायशी कॉलोनियां विकसित होंगी। बता दें कि रेवाड़ी जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा और बावल पहले से विकसित है। बावल में तो 15 साल पहले ही आईएमटी की घोषणा हो चुकी है। इन दोनों ही औद्योगिक क्षेत्र में करीब 1500 छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाईयां हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इतना ही नहीं रेवाड़ी शहर के बाहरी इलाकों में भी काफी औद्योगिक इकाईयां पहले से स्थापित हैं। कोसली विधानसभा क्षेत्र औद्योगिक विकास के मामले में अभी तक पिछड़ा हुआ था। Haryana News

अब यहां IMT बनने से यहां तेजी से विकास होगा। करीब पांच माह पहले CM सैनी के सामने विधायक अनिल यादव ने आईएमटी बनाने की मांग पुरजोर तरीके से रखी थी। सीएम ने विधायक को आश्वासन दिया कि वह इसे बनवाने की कोशिश करेंगे। Haryana News

आधुनिक तस्वीर आएगी सामने

जानकारी के मुताबिक, विधायक ने कहा कि एक बड़ी विकास परियोजना की सौगात देने और मांग मंजूर करने के लिए CM सैनी का आभार है। Haryana News

इलाके के किसानों को इस टाउनशिप में जमीन देने के लिए पूरे उत्साह के साथ आवेदन करना चाहिए। इस परियोजना के पूरा होने के बाद कोसली की आधुनिक तस्वीर सामने आएगी।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!