Haryana Happy Card: हरियाणा में अब नहीं बनेंगे हैप्पी कार्ड!, जांच हुई शुरू, जानें वजह?
Haryana Happy Card: हरियाणा में हैप्पी कार्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के परिवहन मंत्री ने हैप्पी कार्ड योजना की जांच शुरू करा दी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया है कि किन कारणों से जांच कराने का निर्णय लिया है। एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो कुछ महीनों से हरियाणा रोडवेज के 37 डिपो और उप डिपो पर कार्ड पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें उठाने के लिए लाभार्थी नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे लाभार्थियों की संख्या करीब 1.44 लाख के करीब है।

Haryana Happy Card: हरियाणा में हैप्पी कार्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के परिवहन मंत्री ने हैप्पी कार्ड योजना की जांच शुरू करा दी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया है कि किन कारणों से जांच कराने का निर्णय लिया है। एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो कुछ महीनों से हरियाणा रोडवेज के 37 डिपो और उप डिपो पर कार्ड पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें उठाने के लिए लाभार्थी नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे लाभार्थियों की संख्या करीब 1.44 लाख के करीब है।
दरअसल, हरियाणा परिवहन निगम की बसों में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा के लिए हैप्पी कार्ड बनाए जाते हैं। यह कार्ड अंत्योदय परिवारों के लिए बनाए जाते है। कहा जा रहा है कि नए हैप्पी कार्ड फिलहाल जारी नहीं होंगे। यह योजना सरकार ने 2024 में शुरू की गई थी। इस योजना में एक वर्ष के लिए लाभार्थी प्रति कार्ड 1000 किलोमीटर तक हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।
50 रुपये का देना होता है शुल्क
परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि अंत्योदय परिवारों को प्रति कार्ड प्राप्त करने के लिए 50 रुपये शुल्क देना होता है और संबंधित निजी बैंक को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए करीब 150 रुपये का भुगतान किया जाता है। कार्ड प्राप्त करने के दौरान ही रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आता है। जिसके चलते डिपो या सब डिपो पर कार्ड लेने पहुंचने वालों के ओटीपी डालने के बाद ही हैप्पी कार्ड लाभार्थियों को दिए जाते हैं और इसके बाद 365 दिनों के लिए यह कार्ड सफर के लिए संचालित हो जाता है।
1.44 लाख कार्ड नहीं आए लोग
खबर की मानें, तो इस वक्त करीब 1.44 लाख कार्ड डिपो पर डिलीवरी के लिए पड़े हैं। इनमें हिसार में सर्वाधिक 20701, भिवानी में 13689, रोहतक में 9980, सिरसा में 7363, करनाल में 6373, कुरुक्षेत्र में 6953, अंबाला में 5588 कार्ड पड़े हैं। इसके अलावा कई अन्य डिपो पर भी कार्ड पड़े हैं।











