Gurugram के ग्वाल पहाड़ी को मिलेगा नहर का पानी: GMDA बिछाएगा 8 KM लंबी मास्टर पाइपलाइन, 3.77 करोड़ होंगे खर्च
GMDA ने इस परियोजना का विस्तृत विवरण तैयार कर लिया है और जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा। ग्वाल पहाड़ी पेयजल परियोजना को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा ताकि निवासियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।
Gurugram News Network – गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। इस इलाके में नहर का पानी पहुँचाने के लिए GMDA 8 किलोमीटर लंबी मास्टर पाइपलाइन बिछाएगा। यह परियोजना ग्वाल पहाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को स्थायी रूप से हल करने में मदद करेगी। इस महत्वपूर्ण परियोजना पर करीब 3.77 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
नहर का पानी सेक्टर-72 स्थित बूस्टिंग स्टेशन से ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में भेजा जाएगा। GMDA ने इस परियोजना का विस्तृत विवरण तैयार कर लिया है और जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा। ग्वाल पहाड़ी पेयजल परियोजना को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा ताकि निवासियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।

इस योजना के तहत, लगभग 20 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पानी सेक्टर-72 बूस्टिंग स्टेशन से ग्वाल पहाड़ी को दिया जाएगा। पाइपलाइन बिछाने का काम नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की सड़कों के साथ-साथ किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगे गए हैं।
पेयजल सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित ग्वाल पहाड़ी में विकास योजना-2021 के तहत GMDA एक नया बूस्टिंग स्टेशन भी बनवा रहा है। इस बूस्टिंग स्टेशन का 50% कार्य पूरा हो चुका है। इसमें 4000 किलोलीटर क्षमता वाले टैंक का निर्माण हो चुका है और अन्य कार्य तेजी से जारी हैं। इस पूरी परियोजना को अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र दिल्ली के आया नगर एरिया से सटा हुआ है और यहाँ तेजी से विकास हो रहा है, जहाँ दर्जनों सोसाइटियाँ हैं। फिलहाल, यहाँ पानी की बेहतर सप्लाई सुविधा न होने के कारण भूजल का अत्यधिक दोहन हो रहा है, जिससे पानी की बर्बादी भी हो रही है। ग्वाल पहाड़ी के विकास के लिए सरकार ने अलग से मास्टर प्लान 2031 तैयार किया था।
इस परियोजना से बंधवाड़ी, बालियावास, ग्वाल पहाड़ी, घाटा पहाड़ी एरिया समेत कई गाँवों को सीधा फायदा होगा। बंधवाड़ी में नगर निगम का कूड़ा निस्तारण प्लांट है और ग्रामीणों का आरोप है कि कूड़े से उनके गाँव का भूजल दूषित हो गया है। ग्वाल पहाड़ी में पाइप से नहर का पानी सप्लाई होने से इन गाँवों के लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा और क्षेत्र की सोसाइटियों तथा कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई बेहतर होगी, जिससे भूजल पर निर्भरता कम होगी।











