Gurugram के विकास को नई रफ्तार: नगर निगम ने 165 करोड़ के 26 बड़े प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि ये विकास परियोजनाएँ गुरुग्राम के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई दिशा देंगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता, सीवरेज, जल निकासी, सड़क निर्माण और जल आपूर्ति से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है

Gurugram :  शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नगर निगम गुरुग्राम (MCG) की वित्त एवं संविदा समिति (Finance and Contract Committee) ने लगभग 165 करोड़ रुपये के 26 महत्वपूर्ण विकास कार्यों को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। यह फैसला वीरवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया सहित समिति सदस्य पार्षद अनूप सिंह व सुंदर सिंह, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, निगम सचिव एवं डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल, कार्यकारी अभियंता संदीप धूंधवाल, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

समिति ने कुल 28 प्रस्तावों पर चर्चा की, जिनमें से 26 को मंजूरी दी गई। ये परियोजनाएँ सड़क, सीवर, स्टॉर्म वॉटर ड्रेन, मॉडल रोड और जल आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करेंगी:

कार्य का विवरणअनुमानित लागत (लाख रुपये में)
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवर लाइन (वार्ड 17)804.24
खेड़की दौला से सीही गाँव तक सडक़ निर्माण463.55
बेगमपुर-खैटोला से बेहरामपुर रोड और NH-48 पर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन658.37
दरबारीपुर में वाटर सप्लाई नेटवर्क296.79
सीही सीपीआर रोड तक सीवर लाइन व स्टॉर्म वॉटर ड्रेन598.57
एमजी रोड से ओल्ड दिल्ली रोड तक सुंदर सिंह मार्ग मॉडल रोड निर्माण571.30
600 एमएम सीवर लाइन की मजबूती व रिहैबिलिटेशन977.93
सेक्टर-14 में मॉडल रोड निर्माण763.79
सुशांत लोक फेज-1 में सडक़ निर्माण958.83
साउथ सिटी-2 से निर्वाणा कंट्री रोड तक मॉडल रोड609.69
एचपीआर रोड से बानी स्क्वायर तक मॉडल रोड615.87
ओमैक्स मॉल से रोज़वुड सिटी तक मॉडल रोड632.34
न्यू पालम विहार (A, F, B, G ब्लॉक) में सड़क, सीवर व पानी की सप्लाई1555.88
खांडसा गांव में सेकेंडरी कलेक्शन पाइंट विकास388.00

नूरपुर मोड़ से अकलिमपुर तक रोड निर्माण और 700 एमएम सीवर लाइन के लिए 684.45 लाख रुपये और सेक्टर 5 व सुशांत लोक-3 (ब्लॉक बी व सी), सुशांत लोक-1 (ए एवं बी ब्लॉक) की सड़कों के लिए भी बड़ी राशि को मंजूरी दी गई है।

बैठक में शहर की मुख्य सड़कों को आधुनिक मॉडल रोड के रूप में विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। कुल चार मॉडल रोड्स को मंजूरी दी गई है, जिससे यातायात व्यवस्था सुधरेगी और शहर की सुंदरता बढ़ेगी।

समिति ने बलियावास गांव में गौशाला निर्माण के लिए 993.18 लाख रुपये और सेक्टर-47 की आंतरिक सड़कों के लिए 293 लाख रुपये के प्रस्तावों पर चर्चा के बाद इन्हें अंतिम मंजूरी के लिए निगम सदन में भेजने का निर्णय लिया है। वहीं, सेक्टर-12 माधव भवन के पास ग्रीन बेल्ट नवीनीकरण (365.06 लाख रुपये) के प्रस्ताव में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग (RWH) के प्रावधान को जोड़ने का सुझाव दिया गया है।

मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि स्वीकृत परियोजनाएँ शहर के आधारभूत ढांचे को मजबूती देंगी और सीवर, जल निकासी, सड़कों तथा स्वच्छता से जुड़े मुद्दों का स्थायी समाधान प्रदान करेंगी। उन्होंने सभी कार्यों को तय समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि ये विकास परियोजनाएँ गुरुग्राम के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई दिशा देंगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता, सीवरेज, जल निकासी, सड़क निर्माण और जल आपूर्ति से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और हर कार्य की निगरानी नियमित रूप से की जाएगी, ताकि नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएँ मिल सकें।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!